CrimeMadhya Pradesh
उज्जैन पुलिस की अपराधियो से साठ घाट आयी सामने
पैरोल पे भेरूगढ़ जेल से बाहर देवास हत्या का आरोपी समीर रॉय कल अपने 9 साथियों सहित नागझिरी थाना छेत्र में पकड़ाया था। लेकिन पहले तो देर रात तक थाने से कोई जानकारी नही दी गईं। बाद में लेनदेन कर मुख्य आरोपी को छोड़ सिर्फ 4 पर मुकदमा दर्ज किया गया। रिवाल्वर व अन्य 9 साथियों सहित स्कोर्पियो में भारी मात्रा में हत्यार सहित पकडाया था कल आरोपी। सूत्रों के हवाले से खबर