इंदौर में भारी मात्र में हथियार बरामद : 29 पिस्टल 22 देसी कट्टे समेत दर्जनों कारतूस बेचने के लिए शहर आए हथियार तस्कर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, लंबे समय बाद बड़ी कामयाबी
बाईट – मनीष कपूरिया – डीआईजी – इंदौर
इंदौर:- क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकलीगर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 29 पिस्टल 22 देशी कट्टे कुल 51 अवैध फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए है ।
पुलिस ने अंतर राज्य के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो न केवल इंदौर बल्कि मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी अवैध हथियार सप्लाई करते थे, इस गिरोह में बिहार औरंगाबाद बड़वानी धार के सिकलीगर शामिल है
आरोपियों से खरीदी और बिक्री के संबंध में पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है ।
इंदौर पुलिस ने एक ऐसे अंतर राज्य सिकलीगर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो इंदौर शहर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार खरीदने बेचने के उद्देश्य से आए थे जिनके पास पुलिस ने 51 अवैध हथियार बरामद की है जिसमें 29 पिस्टल बारिश देसी कट्टे और 14 जिंदा कारतूस शामिल है जगीरो ताला चाबी बनाने का काम करता है और इसी आड़ में यह अवैध हथियार बनाते हैं पकड़े गए गिरोह में पांच आरोपी शामिल हैं । इतनी बड़ी संख्या में पकड़े गए अवैध हथियार के जखीरे से साफ जाहिर होता है कि इस गैंग का अवैध निर्माण करने के लिए कारखाना भी हो सकता है जिस तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है ।
दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर के बदमाश गोविंद भाट को अवैध हथियारों की डिलीवरी करने के लिए उसके घर आने वाले हैं और सभी बदमाश एक जगह एकत्रित होंगे पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम गठित की और मौके पर बदमाशों की घेराबंदी की जिसमें 5 आरोपी को गिरफ्तार किया जिनमें प्रकाश गोविंद पीयूष रवि और राजेंद्र नाम के आरोपी शामिल है जिनके पास से पुलिस ने बड़े संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया इस गैंग का अंतर राज्य कनेक्शन सामने आया है जो कि न केवल मध्य प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी अवैध हथियार सप्लाई करते हैं पुलिस अन्य राज्यों से किए जाने वाले उनके संपर्क खंगाल रही है और साथ ही इनके अवैध हथियार बनाने वाले स्थानों पर भी जल्दी बड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है ।