इंदौर के सर्वानंद नगर में फर्जी डिग्री लेकर चला रहे थे डॉक्टर का क्लीनिक, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत मिलने पर टीम जांच करने पहुंची तो आरोपी ने रसीद कर दिया थप्पड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच फिलहाल गिरफ्तारी नहीं
बाईट – जाँच अधिकारी थाना भवरकुआं
सीएम हेल्पलाइन पर डॉक्टर की डिग्री नहीं होने की मिली शिकायत पर जाँच करने पहुंचे एक डॉक्टर के साथ क्लिनिक के डाक्टर ने जाँच टीम के डॉक्टर के साथ गाली गलोच कर मारपीट की घटना की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस ने जांच टीम के डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टरः और उसके साथी महिला डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा मारपीट का केश दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू की हे |
भवरकुआं थाना क्षेत्र के सर्वानंद नगर भोलाराम मार्ग पर स्थित क्लिनिक संचालित करने वाली हेमा परदेशी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी जिसकी जाँच करने जाँच टीम के डॉक्टर ,सचिन सहाय, हेमा परदेशी के क्लिनिक पर पहुंचे थे जब डॉक्टर सहाय ने महिला डॉक्टर से उनकी डिग्री दिखाने को बोला तो उस दौरान डॉक्टर अनिल घई के डॉक्टर जाँच कर्ता डॉक्टर सहाय के साथ अनिल घई डॉक्टर ने मारपीट की और शासकीय कार्य करने में बाधा पहुंचाई थी जिसकी शिकायत पर भवरकुआं पुलिस ने महिला डॉक्टर हेमा परदेशी और डॉक्टर अनिल घई के खिलाफ केश दर्ज कर आगे की जाँच शुरू की हे |