इंदौर में बढ़ते हुए कोरोना मामलों ने बढ़ाई सरकार और प्रशासन की चिंता , वापस शुरू होंगे मास्क नहीं लगाने पर स्पोट फाइन , किसी भी कार्यक्रम में इकट्ठे होने पर कुल संख्या पर कटौती, रंग पंचमी की गेर की भी अनुमति फिलहाल नहीं
बाइट – आईजी हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर
बाइट – मनीष सिंह ,कलेक्टर
इंदौर:- एक बार फिर से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हाट स्पॉट बन सकता है ।
13 फरवरी के बाद से अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में हुए इजाफे ने चिंता बड़ा दी है लिहाजा, मंगलवार को हुई जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है ।
जिसके तहत अब बड़े आयोजनों को अनुमति नहीं मिलेगी शादी समारोह में जगह की क्षमता से पचास फिसदी मेहमानों के लिए होगी अनुमति । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना होगा जरुरी शुरुवात में कुछ दिनों तक लोगों को जागरुक करने के लिए फिर से रोको टोको अभियान चलाया जाएगा ।
इसके बाद भी लोग नहीं माने तो मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन की भी कार्रवाई की जाएगी ।
इसके अलावा आने वाले दिनों में रंगपंचमी पर परंपरागत गैर का आयोजन होता है, जिसकी अनुमति बड़े हुए कोरोना आंकड़े को देखते हुए फिलहाल नहीं दी जाएगी ।
आयोजकों से साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा साथ ही अस्पताल में फिर से कोविड बैड की संख्या में इजाफा किया जाएगा ।
क्योंकि पिछले दिनों कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की वजह से अस्पतालों ने बैड की संख्या में कमी कर दी थी चुकी इंदौर महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है। लिहाजा,महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ।