देपालपुर:-टीम बंजारा दर्पण के तत्वावधान में
बंजारा समाज का मालव ( परिचय सम्मेलन ).और भजन संध्या का आयोजन तकीपुरा में हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा आराध्य देव को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम के अतिथि ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सज्जनसिंह राठौड़ थे ।
विशेष अतिथि भाजपा किसान मोर्च के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल, भाजपा जिला महामंत्री ,चिंटू वर्मा, सांसद प्रतिनिधि ,अजय आहूजा, भगतसिंह मंडलोई थे ।
राठौड़ ने कहा की समाज के इतिहास और संस्कृति का संरक्षण और समाज को शैक्षणिक तौर पर मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास करना चाहिए सामाजिक विकास के लिए शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित करे |
कार्यक्रम को प्रेमनारायण पटेल, भाजपा जिला महामंत्री ,चिंटू वर्मा, ने भी संबोधित किया तकीपुरा के उप सरपंच
मांगीलाल मंडलोई, जगदीश चावडा, अध्यापक मोहन चावडा, राजेश मंडलोई ने
समस्त अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया ।
,राहुल चावडा, ,सीताराम गरासिया, ,अनिल चावडा, ,बहादुर चावडा, ,दिनेश मंडलोई, ,कमल मंडलोई, ने स्मृति चिन्ह भेट किये ।
कार्यक्रम पूर्व पार्षद रवि चौरसिया, बंजारा समाज के मिट्ठूलाल चावडा धार, यमुना कछावा शाजापुर, बॉडी बिल्डर, मोतीलाल दायमां, कृष्णा राठौड़ इंदौर, बनवारीलाल गरासिया, ,अर्जुन पटेल महिदपुर, ,राजाराम गौड़ उज्जैन,
रंजीत खींची मंदसौर और प्रदेश के कई जिलों के समाजबंधुओ ने भाग लिया ।
इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में इंदौर से आये समाज के प्रतिभाशाली गायक ,अनिल जाधव, ने अपने भजन से लोगों को ईश्वर भक्ति लिन कर दिया |
कार्यक्रम आयोजक टीम बंजारा दर्पण कार्यक्रम संचालन ,राजेश मंडलोई, ने किया
आभार जीवन दायमाँ ( बंजारा दर्पण वेब ) ने किया बंजारा समाज द्वारा यह कार्यक्रम लगातार तीन वर्षो से किया जा रहा है और समाज के वरिष्ठ लोगों को बुलाकर समाज हित में मार्गदर्शन लिया जाता है |