प्लास्टिक की थैली बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग , बाल बाल बचे कर्मचारी, पांच दमकलों ने पहुंच बुझाई आग, तीन इमली के पास हुआ हादसा
बाईट – आरसी पंडित, फायरकर्मी
इंदौर:- की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, आग में फेक्ट्री में रखा सामान ओर करोड़ी रुपये की मशीने जलकर खाक हो गई, इंदौर स्थित तीन इमली पर एक प्लास्टिक के बैग बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और पूरी फेक्ट्री को अपने मे ले लिया,फेक्टरी में प्लास्टिक के बैग बनाये जाते है प्लास्टि का सामान होने की वजह से जल्द ही आग पूरी फेक्टरी में फेल गई, मोके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ी ओर पानी के 6 टैंकर आग बुझाने का काम रहे है फेक्टरी में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से फायरकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है |
समय रहते सभी कर्मचारियो को बाहर निकल लिया गया कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन फेक्टरी में रखा लाखो का सामान ओर मशीने जलकर खाक हो गई है फिलहाल आग बुझाने का अभी भी जारी है ।