खिलौनों के शोरूम पर पिछले 15 साल से काम करने वाला कर्मचारी ही निकला चोर, दुकान मालिक ने सीसीटीवी चेक किया तो उड़ गए होश, इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र की टॉय कॉर्नर में पिछले लंबे समय से हो रही चोरियों का राज खुला
बाईट : मोहसिन लमक
तुकोगंज:- क्षेत्र में खिलौने की दुकान में नोकर द्वारा की जा रही थी चोरी, सीसीटीवी में हुई कैद चोरी की वारदात,
इंदौर:- शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे किया जा रहा है बावजूद इसके चोर अपनी चोरी को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं वही पुलिस की मदद करने में सीसीटीवी कैमरे भी मददगार साबित हो रहे हैं !
दरअसल तुकोगंज थाना क्षेत्र में खिलौनों की दुकान जोकि तुलसी टावर स्थित टॉय कार्नर के नाम से हे जहां पर महंगे बच्चों के खिलौने बेचे जाते हैं वहां पर पिछले एक दशक से ज्यादा से काम करने वाले कर्मचारीयो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, लगातार खिलौने कम हो रहे थे, तब कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो नौकरों की चोरी पकड़ में आ गई ।
दरअसल मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है फरियादी मोहसिन लमक की शिकायत पर आरोपी ,संजय पिता, ,शिव प्रसाद, श्रीवास और ,रितेश पिता गोपाल, अहिरवार के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज मंगलवार दोपहर कराया गया है ।
आरोपी द्वारा जब दुकान मालिक नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाया करते थे उस दरमियान सामान पैक कर के रख लिया जाता था, वह धीरे मौका पाकर उसको ठिकाने लगा दिया करते थे वही फरियादी मोहसिन लमक ने बताया कि यहां पिछले 10 15 सालों से हमारे वहां काम करते रहे हैं |
बहुत ही विश्वास पात्र थे हम विश्वास करके इनके सुपुर्द दुकान छोड़ जाया करते थे इन्होंने कई सालों से हजारों रुपए का रोज सामान चोरी करके जाते थे, जिसकी कीमत लगाना संभव नहीं है किसी कारण से जब सीसी टीवी देख रहे थे उसमें बक्शे ले जाते हुए दिखाई दिए तब शक हुआ जबकि पूरे फुटेज देखे गए तो इनकी चोरी पकड़ में आई
वही तुकोगंज पुलिस के अनुसार फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे अभी तक कितने की चोरी की गई है पूछताछ की जा रही है !