इंदौर के रिसॉर्ट में हुआ दर्दनाक हादसा, बच्चों के जंपिंग नेट पर कूदा वहां काम करने वाला कर्मचारी, उछल कर नीचे गिरा तो रीड की हड्डी टूटी, इलाज के दौरान मौत
बाईट – जाँच अधिकारी थाना कनाड़िया
इंदौर:- में बायपास स्थित बिनजिया रिसोर्ट में लगे बच्चो के जम्पींग करने के मिक्कीय माउस में काम कर रहे कर्मचारी उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह भी मस्ती के अंदाज में मिक्कीय माउस पर जम्पींग कर रहा था, उस समय वह निचे गिर गया जिससे की उसको बेग साइट नश डेमेज हो गई थी और हालत इतनी बिगड़ी की कर्मचारी कोमा में चला गया था जहा आज उसकी मौत हो गई फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे |
कनाड़िया थाना क्षेत्र के बायपास पर बने बिन्जीनिया रिसोर्ट में पीओपी का काम कर रहे दसरथ परिहार ने अपना काम पूरा करने के बाद रिसोर्ट में लगे बच्चो के खेलने के मिक्कीय माउस पर पहुंचकर जम्प कर रहा था, के अचानक से दसरथ निचे आ गिरा हादसा निचे गिरने से ऐसा हुआ की दसरथ की पीठ की नस डेमेज हुई और हालत बिगड़ती गई लेकिंन आज घायल दसरथ की उपचार के दौरान मौत हो गई, कनाड़िया पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्यवाही को शुरू किया हे |