फरार भू माफियाओं पर वापस तेज होगा अभियान, नए एसपी ईस्ट इंदौर ने एसआईटी के साथ शुरू किया महा अभियान
बाईट आशुतोष बागरी एसपी ईस्ट
इंदौर:- शहर की पुलिस लगातार फरार भूमाफियाओ की तलाश में अलग-अलग टीमें बना कर आरोपियों की तलाश में शहर के अन्य जिलों में उनको तलाश करने में जुटी हुई हे तो वही एसपी पूर्व ने इन फरार भू माफियाओं के जो पासपोट मिले हैं उनको लुकआउट नोटिस भी जारी किया है साथी साथ पुलिस ने आरोपियों पर ईनाम की राशि को भी बढ़ाया गया है लेकिन अब तक कोई भी नामी भूमाफिया पुलिस के हाथ नहीं लगा हे वही एसपी ने एक अभियान और शुरू किया हे जो पुराने भूमाफिया हे जो फरार चल रहे हे ऐसे केशे को पुनः रीओपन कर उन पर इनाम घोषित किया जाएगा और उनको गिरफ्तार करने का अभियान भी जल्द शुरू किया जा रहा हे |
पूर्व एसपी आशुतोष बागरी लगातार भूमाफियाओ के खिलाफ बनाई गई एसआईटी टीम के साथ बैठके कर फरार माफियाओ की तलाश में प्लान तैयार कर रहे हे जहा पुलिस ने फरार दीपक के ठिकानो पर छापा मार कार्यवाही तो की थी लेकिन पुलिस खाली हाथ लोटी अब पुलिस को जो आरोपियों के पासपोट मिले हे उनको लुक आउट नोटिस जारी किया गया हे वही इनकम टेक्स विभाग को भी पुलिस ने एक पत्र लिखकर आरोपियों की कंपनियों की जांच करने के लिए सूचित किया हे तो नगर निगम से भूमाफिया की संपत्ति की जानकारी का डाटा लेने के लिए नगर निगम वह बहार जिलों में सम्पति की जानकारी के लिए इंदौर कलेक्टर को भी पूर्व एसपी ने पत्र लिखा हे |