इंदौर में कांड : चंदानगर के साठ महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगा, क्षेत्र में कैंप लगा कर हुई ठगी, सभी महिलाएं पहुंचे एसपी से मिलने
बाइट – नेहा , पीड़ित महिला
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के नाम पर लोगों के साथ ठगी का मामला उजागर हुआ है जहा पीड़ित महिलाओं द्वारा पूर्वी एसपी महेशचंद्र जैन को अपने साथ हुई संबल योजना में लाखो रुपय की ठगी का शिकार हुई महिलाओ ने पहुच कर शिकायत दर्ज कराई वही एसपी ने पूरे मामले को संघ्यन में लेते हुए आरोपीयो पर मामला दर्ज करने के दिये आदेश,
दरअसल पूरा मामला धार रोड स्थित सम्राट नगर में रहने वाली 60 से अधिक महिलाएं अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आज एसपी महेश चंद्र के पास पहुंची थी जहा पीड़ित महिलाओं का कहना है कि राज्य शासन की संबल योजना, कामकाजी महिला, और बीपीएल कार्ड बनवाने, समग्र आईडी कार्ड बनवाने सहित कई योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर आरोपित महिला ने उनके साथ लाखो रुपय की धोखाधड़ी की है वही चंदन नगर में रहने वाली रूही मनिहार नामक महिला ने अपने साथियों के साथ उनके क्षेत्र में कैंप लगाकर कई बार लोगों को अपने झांसे में लिया है ।
पैसे देने के बावजूद जब किसी भी योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिला जिसकी शिकायत पीड़ित महिलाओं द्वारा नगर निगम में भी की गई थी जहा आरोपी रूही मनिहार ने 3000 से लेकर 20 हजार रुपए तक पीड़ित महिलाओं से वसूल लिए है। महिला आरोपी रही मनिहार खुद को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बताकर लोगों के साथ लंबे समय से फर्जीवाड़ा करती आ रही है। पीड़ित महिलाओं द्वारा अपने द्वारा दी गई राशि के आधार पर योजना का लाभ दिलवाने और लाभ नहीं मिलने पर राशि लौटाने की मांग की जा रही थी, जिस पर महिला ने उन्हें अपने वकील भाई की धौंस देकर समझौता करने का लालच भी दिया। बहरहाल पूरा मामला एसपी महेश चंद्र जैन के पास पहुचने के बाद एसपी ने चनदंनगर थाना प्रभारी को तलब कर जांच के बाद मामला दर्ज करने के आदेश दिए ,