श्री हरेन्द्र कुमार, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण ने बताया
कि ‘‘पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला जयपुर दक्षिण के समस्त थानाधिकारीगणाे
को आपरेशन मिलाप के तहत् गुमशुदा बच्चों को अधिकाधिक दस्तयाब कर परिजनो काे
सुपुर्द करने हेतू निर्देशित किया गया था ।
घटना का विवरण:- दिनांक 25.02.2021 को परिवादी श्री रामस्वरूप पुत्र श्री देवीलाल
जाति खटीक निवासी मोर तहसील टोडारायसिंह जिला टोंक के पुलिस थाना सांगानेर
सदर, जयपुर दक्षिण पर उपस्थित होकर बताया कि मेरे 5 वर्षीय पौत्र काे मेरा बेटा मुकेश
खटीक व उसकी महिला मित्र करीब 02 माह पूर्व गांव से लेकर आये थे तथा मेरा पौत्र
अब उनके पास नहीं है उन्हाेने मेरे पौत्र काे दास प्रवृति हेतु कही बेच दिया तथा मालूमात
करने पर काेई जवाब नही देते है। मेरे पौत्र के साथ इन्हाेने काेई अप्रिय घटना कारित कर
दी है। मेरा बेटा मुकेश व उसकी महिला मित्र कीरों की ढाणी थाना मुहाना ईलाके मे रहते
है ।
पुलिस द्वारा की र्गइ कार्य वाही:- आपरेशन मिलाप के तहत् प्राप्त निर्देशों की पालना
मे श्री हरिपाल सिहं पु. नि. पुलिस थाना सांगानेर सदर, जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे श्री
आशुतोष उ0नि0, कानि0 रतनलाल 7733, सुन्दर 9829, महिला कानि रामेश्वरी 8472
की एक टीम गठित की जाकर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाकर गुमशुदा
बालक काे दस्तयाब करने हेतु रवाना किया गया ।
सर्वप्रथम टीम द्वारा परिवादी रामस्वरूप के बेटे मुकेश खटीक को किरों की
ढाणी ईलाका थाना मुहाना से दस्तयाब किया तथा वारदात के संबंध में पूछताछ की तो
आरोपी मुकेश पूलिस काे गुमराह करता रहा तथा कोई जवाब नही दिया जिससे कडाई से
पुछताछ करने पर बताया कि मेरी महिला मित्र जाे जोशीवाली ढाणी गांव लाखना मे
निवास करती है मेरे बेटे काे मेरे पास से लेकर चली गई है जिस पर पुलिस टीम द्वारा
तुरन्त कार्यवाही करते हूये महिला मित्र को दस्तयाब कर पूछताछ की तो पुछताछ पर
पुलिस को गुमराह करते हूये भिन्न-भिन्न स्थानाे का नाम पता बताने लगी जिसको सख्ती
से पूछताछ पर बताया कि मेने मुकेश के 05 वर्षीय पुत्र काे 200 फीट बाईपास के आस
पास कही लावारिस हालात मे छोडा था जिस स्थान को मुझे पता नहीं है ।
पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हूये परिवादी व आरोपी मुकेश
व महिला मित्र के हमराह 200 फीट बाईपास के आसपास के स्थानों की तस्दीक करवाई
गई लेकिन गुमशुदा 05 वर्षीय बालक का काेई सूराग नही मिला। आरोपी मुकेश व महिला
मित्र से पुनः सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हमने 05 वर्षीय बालक काे 200 फीट
पर सूनसान जगह छाेडा था जिस पर 200 फीट के आस पास पुछताछ करने पर थडी
ठेले वालों ने बताया कि करीब 02 माह पूर्व एक बालक करीब 05 साल का यहा पर
लावारिस हालात मे मिलने पर पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण को सूपुर्द किया गया
था। पुलिस टीम द्वारा तुरन्त पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण से सम्पर्क करने पर
बताया कि दिनांक 29.12.2020 को 200 फीट पर एक बालक लावारिस हालात मेहाेने व
अपना नाम पता तथा पिता का नाम पता बताने मे असमर्थ हाेने पर चाईल्ड हेल्प लाईन
अपना घर मानसरोवर मे सुपुर्द किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब राजकीय शिशु
गृह मे सम्पर्क कर गुमशुदा बालक के बारे मे मालुमात करने पर बालक राहुल सही हालात
मे मौजूद मिला जिसकाे परिवादी से मिलवाया गया ।
पिता व महिला मित्र द्वारा वारदात करने का कारणः- पूछताछ पर आराेपी मुकेश
खटीक ने बताया कि मेरी शादी 12 साल पूर्व हुई थी तथा मेरे 3 बच्चे है जिनमे 02 बच्ची
व 01 लडका नाम राहुल है। हम पहले परिवार सहित जोशीवाली ढाणी लाखना मे निवास
करते थें लेकिन मेरी पूर्व पत्नी व मेरे बीच मतभेद होने के कारण मेरी पूर्व पत्नी मेरे से
अलग रहती है तथा मेरे बच्चे मेरे पिता परिवादी रामस्वरूप के पास गांव मे निवास करते
है तथा मे जयपुर मे मेरे मोसा के घर किरों की ढाणी मे रहने लगा जहा पर मेरी
दोस्ती एक लडकी से हाे गई। तथा हम दाेनों यहां से भागकर मेरे गांव मोर जिला टोंक
मे मेरे पिता के पास चले गये वहां पर महिला मित्र ने कहा कि अगर मेरे साथ रहना है
तो आपके पूर्व पत्नी के बेटे को घर से हटाना होगा जिसके दबाव के कारण मैं तथा मेरी
महिला मित्र मेरे 05 वर्षीय बेटे को मेरे गांव मोर से लेकर जयपुर आ गये तथा जयपुर मे
200 फीट के पास लावारिस हालात मे छाेडकर हम दाेनों कीरों की ढाणी मुहाना मे रहने
लग गये ।