मध्य प्रदेश में आज 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू।दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 27 मार्च तक और 12 वीं की 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी.
मध्य प्रदेश में आज 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू।दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 27 मार्च तक और 12 वीं की 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं. परीक्षा से लेकर नकल रोकने तक के लिए तमाम ज़रूरी व्यवस्था की गयी हैं. ऐसा पहली बार है कि 10 वीं की परीक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा से पहले हो रही है.
वीओ – सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 के बीच होंगी. परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले 8.30 पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. 8.45 के बाद उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रवेश पत्र में बाकी जानकारी के साथ परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी भी दी गयी है
वीओ – प्रदेश में इस साल 10 वीं एमपी बोर्ड की परीक्षा में 11लाख 3हजार 859 परीक्षार्थी और 12 वीं में 7 लाख, 61हजार, 73 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 12वीं के लिए 3542 और 10 वीं कक्षा के लिए 3854 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 318 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील औऱ 538 संवेदनशील हैं.वही यदि इंदौर की बात की जाए तो इंदौर 12 की परीक्षा में 37800 छात्र शामिल हो रहे है। वही 10 की परीक्षा में 47298 छात्र शामिल हो रहे है वहो चीटिंग रोकने के लिए तीस उड़न दस्ते और अति सवेदनशील परीक्षा केंद्रों में सीसिटीवी लगाए गए है वही 42 परीक्षा केंद्रों को सवेदनशील बनाया गया है ।
देवेन्द्र सोनवाने , संभागीय अधिकारी