चोरी की एक लाख की बाइक मात्र दस हजार हज़ार में बेचने की फिराक में चोरों को परदेसीपुरा पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, पूरा बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार
बाइट अशोक पाटीदार थाना प्रभारी थाना परदेशीपुरा
वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत परदेशीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से सात वाहन बरामद हुए पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ और भी मामले में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे |
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कल्याण मिल भंडारी ब्रिज के पास खड़े हुए हैं वहीं दो पहिया एक गाड़ी को सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं मौके पर पहुंचे परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो वे पुलिस को बरगलाने लगे पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपियों ने दो पहिया वाहन चोरी का होना बताया पुलिस ने आरोपियों से और छह वाहन बरामद किए,
पकड़े चार आरोपी में दो आरोपी वाहन चोर वहीं दो वाहनों को सस्ते दामों में बेचने का काम करते थे पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने साथ में भी कई चोरी की घटना को अंजाम दिया परदेशीपुरा पुलिस की माने तो एक सघन अभियान चलाया जा रहा है पिछले 2 महीने का रिकॉर्ड देखा जाए तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 वाहनों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया है साथ ही थाना क्षेत्र में लोगों से बात कर घर के बाहर सीसीटीवी लगवाने की भी बात कही जा रही है फिलहाल पकड़ाए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है |