देर रात निकला शहर का पहला नाइट वाकाथान, मंत्री तुलसी सिलावट समेत सांसद इत्यादि निकले जनता के साथ सड़कों पर
7-स्वच्छता में पंच लगाने के लिए शनिवार रात शहर में एक अनोखा आयोजन किया गया नगर निगम इंदौर द्वारा आयोजित इस आयोजन में स्वच्छता में पंच लगाने हेतु सेकड़ो लोग पैदल चले इन्होंने देर रात तक शहर की सफाई करने वाले कर्मियों की हौसला अफजाई की ओर स्वच्छता का पंच लगाने का संकल्प भी लिया ।
आयोजन अभय प्रशाल परिसर में किया गया था नगर निगम इंदौर की अगुआई में नाइट वाकाथान का कारवां शनिवार रात शहर की सड़कों पर निकला जिसे मंत्री तुलसी सिलावट, संसाद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सिंह, सहित अन्य अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ये वाकाथान जंजीरवाला चौराहा, बंसी प्लाजा, पलासिया चौराहा सेल्फी पाइंट, इंडस्ट्री हाउस तिराहा होते हुए फिर अभय प्रशाल आकर खत्म हुई ।
इसमे शामिल लोगों ने सफाई करने वाले कर्मियों की हौसला अफजाई की वही स्वच्छता का पंच लगाने का संकल्प भी लिया आयोजन में कई संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए ।
आयोजन समिति के सतगुरु शरण के बताया कि इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आए इसी के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है ।
सांसद शंकर लालवानी भी पूरी नाइट वाकाथान में चले ओर कहा कि ये जीता जागता है इंदौर है हम फिर नम्बर वन आएंगे ।
स्वच्छता में पंच लगाने के लिए आयोजित इस अनोखे आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए और स्वच्छता में पंच लगाने का संकल्प लिया ।