मनीषसिंह को स्वच्छ भारत मिशन का स्टेट डायरेक्टर बनाया
मनीषसिंह की यह नियुक्ति कई मायनों में अहम मानी जा रही है।
इंदौर। राज्य सरकार ने एक अहम आदेश निकालते हुए मनीषसिंह को स्वच्छ भारत मिशन का स्टेट मिशन डायरेक्टर (शहर) बनाया है। अब तक वे नगरीय विकास विभाग में उपसचिव का काम देख रहे थे।
उनकी यह नियुक्ति कई मायनों में अहम मानी जा रही है। बतौर उज्जैन कलेक्टर उनके तबादले के बाद सरकार के आदेश की कई हलकों में आलोचना हुई थी। इस बीच यह चर्चा भी चलने लगी थी कि सरकार उन्हें महत्वपूर्ण पद दे सकती है और आखिरकार मिशन डायरेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति कर दी गई।
जाहिर है, मौजूदा सरकार भी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गंभीर है और वह सक्षम हाथों में ही यह जिम्मेदारी देना चाहती है। इंदौर को लगातार दो साल तक सफाई में नंबर एक का तमगा दिलवाने में सिंह का डंका भोपाल से दिल्ली तक बज चुका है।
कलेक्टर उज्जैन रहते हुए भी उन्होंने उज्जैन में न केवल कई कड़े कदम उठाकर चर्चाएं बटोरी बल्कि उज्जैन की सफाई को भी काफी तक दुरुस्त किया।