पूरे देश में चर्चित जयपुर की चांदी सिल्ली सुरंग चोरी का पुलिस ने खोला भेद : जिसने जोहरी को चांदी की सिल्लियां खरीदवाई वही निकला असली चोर, सुरंग खोदने के लिए लाखों किए खर्च
दिनांक 24/ 02 2021 को परिवादी श्री सुमित सैनी पुत्र श्री गुलाबचंद चोली में दर्ज कराया कि मैंने मेरे मकान के बेसमेंट की फ्रस में चांदी की सिलिया रखी गई थी ।
जिनकी जरूरत पड़ने पर मैंने फर्श को तुड़वा कर देखा तो लोहे के बॉक्स में रखी चांदी गायब मिली जिस को बाहर निकाल कर देखा गया तो बॉक्स कटर से काटा हुआ था तथा मेरे मकान के उत्तर दिशा में एक सुरंग गड्ढा बना है आदि पर अ.स. 99/2021 धारा 457 380 ता.हि में अभियोग पंजीकृत किया जा कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । नकबजनी कि इतनी बड़ी सतिराना तरीके से की गई वारदात का खुलासा करने के लिए श्री रायसिंह बेनीवाल सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर के नेतृत्व में श्री अनिल जेमनी पु.नी.
थानाधिकारी वैशाली नगर श्री नरेंद्र खींचड़ पु. नी प्रभारी डी.एस
टि पश्चिम श्री राजेश कुमार उ. नी की टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मौके पर एफ .एस. ए तीन की मदद से साक्ष्य संकल्प किए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने जाकर वह तकनीकी मदद प्राप्त की जा कर मुलजिमान की तलाशी की गई ।
दोरा ने अनुसंधान सामने आया कि परिवादी के साथ श्री शेखर अग्रवाल निवासी बी 05 रामनगर- श्याम नगर जयपुर जिसकी बड़ी चौपड़ पर ए एन जे बुलियन वाह नारायण लाल जग्गी सराफ तथा एक पल में बोरला के नाम से सोने चांदी की ट्रेंडिंग की दुकान है सात परिवादी के परिवारिक एवं व्यवसायिक संबंध वापसी विश्वास होने के कारण मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल ने परिवादी से बड़े पैमाने पर स्वयं की फर्म से परिवादी व उसके परिज%A