Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में हादसा : कुंड के पास पिकनिक मनाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत
बाईट – चौकी प्रभारी विश्वजीत तोमर
इंदौर कुंड में डूबने से 2 छात्रों की मौत,
इंदौर के खुड़ैल थाना छेत्र के मोहड़िया फाल में हादसा,
पिकनिक मनाने गए कालेज के दो छात्रों को फाल में डूबने से हुई मौत,
मोके पर खुड़ैल थाना का पुलिस बल और डी ई आर एफ को मौजूद, लापता एक छात्र को खोजने का काम जारी,
इस हादसे में कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र वीरेंद्र पंवार निवासी टिगरिया बादशाह की मौत हो गई है जबकि उसका साथी सीधी निवासी हर्ष गुप्ता अभी लापता है |