आबकारी टीम इंदौर ने गांधीनगर से पकड़ी आठ पेटी शराब भारी ऑल्टो, तीन लाख की दारू के साथ तस्कर गिरफ्तार
आबकारी इंदौर, की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई,
बी.डी. अहरवार एवं टीम द्वारा मारुति आल्टो कार से 08 पेटी देसी मदिरा बरामद आरोपी गिरफ्तार,
कलेक्टर जिला इंदौर के आदेश पर एवं सहयाक आयुक्त आबकारी ,श्री राज नारायण सोनी, के मार्गदर्शन व कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध मदिरा संबंधी गतिविधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है |
इसी कड़ी में आज दिनांक 04.03. 2021 को सायंकाल ADO ,श्री राजीव उपाध्यायके, निर्देशन में आबकारी व्रत आंतरिक -2 के प्रभारी बी.डी. अहरवार एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना से गाँधीरोड पर घेराबंदी कर एक मारुती आल्टो वाहन क्रमांक mp09 cv 5218 को धर दबोचा और मारुती आल्टो में अवैध रूप से परिवहन करते हुए 08 पेटी देसी मसाला मदिरा बरामद कर आरोपी ,हुकुम सिंह पिता बुरखीलाल, उम्र 37 साल निवासी चम्बल बरोदा ps सागौर जिला धार को मध्य प्रदेश आबकारी अधि. की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, आरोपी को पूछताछ के बाद मान. न्यायालय में पेश किया गया,माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
जप्त मदिरा की कीमत लगभग 44 हजार रुपए एवं आल्टो वाहन की कीमत लगभग 3.00
लाख रुपए है |
उक्त कार्रवाई में ,सुश्री शालिनि सिंह, आबकारी उप निरीक्षक का सहयोग एवं विशेष योगदान रहा एवं आरक्षक सुरेश चोगड़ एवं सतीश कोपरगांवकर, ,मुकेश रावत, ,किशन सिंह रघुवंशी, का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा ।