Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए आईजी ने बुलाई समीक्षा बैठक, महिला संबंधी अपराध में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ मामले निपटाने के आदेश
बाइट:– हरिनारायण चारी मिश्र आईजी इंदौर
इंदौर:- के आईजी कार्यालय पर शनिवार को इंदौर जोन के सभी एस पी की बैठक बुलाई गई । जिसमे इंदौर आईजी सहित जोन के सभी एस पी मौजूद रहे । बैठक में अपराध को लेकर समीक्षा की गई ।
इंदौर आईजी के अनुसार जोन स्तर पर कही अपराध में बढ़ोतरी हुई है तो कहीं कमी भी देखने को मिली है ।
इसको देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई । वही जहा अपराध में कमी आई है वहा किए गए नवाचार को पूरे जोन में लागू करने को लेकर विचार किया गया। इसके साथ ही माफियाओं पर चलाएं जा रहे अभियान को और गति देने के निर्देश दिए गए ।