CrimeMadhya Pradeshइंदौर
ठंडा होता फर्जी एडवाइजरी के खिलाफ़ पुलिस का अभियान तो फिर से शुरू हो गई निवेशकों के खिलाफ़ धोखाधड़ी : महाराष्ट्र के निवेशक से ठगे पौने चार लाख, इंदौर पुलिस को ईमेल कर दर्ज करवाई शिकायत तब जाकर विजयनगर पुलिस आई एक्शन में
बाइट- बाबूलाल कुमरावत जांच अधिकारी
एंकर-इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी की आड़ में लोगों को दोगुना मुनाफा देने के मामले में पुलिस महाराष्ट्र के एक फरियादी की शिकायत पर द यूनिक ट्रेडर्स एडवाइजरी कंपनी पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
दरअसल महाराष्ट्र में रहने वाले आनंद माहुरकर ने पुलिस को मेल द्वारा शिकायत की थी कि उसके साथ एडवाइजरी कंपनी द यूनिक ट्रेडर्स एडवाइजरी द्वारा पैसे दो गुना की लालच देकर तीन लाख 87 हजार रुपए ठगी की वारदात को अंजाम दिया है शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी संचालक सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है |