जयपुर, 8 मार्च अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( प्रथम ) श्री अजयपाल लाम्बा ने बताया कि
प्रायः यह देखा गया है कि लोग अपने गुम हुये मोबाइल की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाते ।
अतः आमजन से अनुरोध है कि जिनके पूर्व में मोबाइल खो गये है या छीन लिये गये है । और
किसी कारणवष रिपोर्ट दर्ज नही करायी है तो अब संबंधित थाने में रिपाेर्ट अवष्य दर्ज करायें ।
जिससे पुलिस गुम हुये मोबाइलों की तलाष कर सके ।