14 साल की नाबालिक से बलात्कार और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, बच्ची का पड़ोसी ही निकला इंदौर का कनाडिया निवासी बंटी
बाइट- राजीव भदोरिया थाना प्रभारी
इंदौर:- कनाडिया पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है |
दरअसल मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है जहां 14 वर्ष नाबालिक बच्ची को पांच में ही रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर बच्ची की तलाश की जा रही थी, पुलिस को सूचना मिली थी पड़ोस में रहने वाला ही बंटी नामक युवक को बहला फुसला कर बच्ची को ले गया है पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर बच्चे की पता साजी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए हैं |
जिसको लेकर पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है |