यादव समाज का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम इंदौर में संपन्न
श्री यादव समाज ( चन्द्रवंशी इन्दौर के युवा संगठन द्वारा संचालित यादव युवा सोच
वाट्सएप ग्रुप द्वारा विगत सप्ताह में समाज की उन्नति प्रगति के लिए समाज के
सभी बुद्धिजीवी समाज बंधुओं से व्हाट्सएप पर वीडियो द्वारा ऑनलाइन विचार
गोष्ठी का आयोजन किया गया था ।
जिसमें समाज बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त
किए थे आज उसी श्रृंखला में समाज बंधुओं को समाज के प्रति अपने विचार रखने
पर प्रतिभाशाली समाजसेवी के सम्मान का कार्यक्रम करणावत रेस्टोरेंट इंदौर में
रखा गया था ।
श्रीमती रीना यादव, विजेता रही युवा वर्ग से श्री , विजय कदम, को
प्रथम स्थान दिया गया और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही विचार व्यक्त
करने वाले सभी महानुभावों को समाज का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन
विरेन्द्र नीम इंदौर द्वारा किया गया ।