मात्र 15 साल की बच्ची ने पिया एसिड, उपचार के दौरान मौत : बड़ा सवाल : मानसिक रूप से इतने कमज़ोर कैसे हो रहें हैं बच्चे ?
बाइट जांच अधिकारी थाना द्वारकापुरी
एसिड पीने से नाबालिक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने मर्ग जांच में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है एसिड पीने का कारण पता करने में जुट गई है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है |
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्री राम नगर में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने कल देर रात एसिड पी लिया था, जिसे गंभीर हालत में एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान नवालिक बच्ची की मौत हो गई पुलिस के मुताबिक बच्ची श्रीराम नगर में अपने माता पिता के साथ रहती थी और पांचवी तक पढ़ाई की थी इसके बाद से वह घर पर ही रह कर घर के पीछे अगरबत्ती कारखाने में काम करने लगी थी कल देर रात अज्ञात कारणों के चलते उसने एसिड पी लिया जहां इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने मर्ग जांच में लिया है वही बच्ची की आत्महत्या कारणों का पता लगाने में जुट गई है |