Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

इंदौर की ओमैक्स हिल्स में हुई डकैती का पर्दाफाश : पड़ोस की बिल्डिंग में काम करने वाला नौकर ही निकला मास्टरमाइंड , एक के बाद एक अपने गांव से 9 लोगों को कर लिया डकैती के लिए राजी, दारू मुर्गे की पार्टी करने के बाद पहुंचे थे डकैती डालने, देश के क्राइम एक्सपर्ट आईपीएस व इंदौर पदस्थ एएसपी प्रशांत चौबे ने और उनकी टीम ने बेहद चतुराई से सुलझाया मामला

थाना राजेन्द नगर क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स में हुई डकैती का पर्दाफाश आरोपी पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त में पडोसी बिल्डिग के नौकर ने हीं अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम, डकैती में शामिल नौकर के साथ वारदात को अजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार । इंदौर- दिनांक 17 मार्च 2021- थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत ओमेक्स हिल्स कॉलोनी में दिनांक 11 व 12 मार्च 21 की मध्य रात्रि के समय एक गंभीर वारदात हुई थी जिसमें पांच आरोपियों ने घर में घुसकर गंभीर चोट पहुंचाते हुए मोबाइल फोन एक अंगूठी और 3000 रूपये ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था,

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री महेश चंद जैन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा निर्देश देते हुए उक्त घटना के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा ,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज तथा थाना प्रभारी राजेंद्र नगर अमृता सिंह सोलंकी के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई टीमों के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज तथा घटना के संबंध में अन्य तकनीकी साक्ष्य का संकलन तथा विश्लेषण किया गया इस दौरान विभिन्न मुख्य सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर रेड आदि कार्रवाई की गई पुलिस की टीमें लगातार घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र में सक्रिय रही 4 टीमों के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के जवान जिन्होंने इस दिशा में कार्य किया है उनकी विशेष टीम गठित कर पुराने इस प्रकार के अपराधियों की लोकेशन रेकॉर्ड आधी खंगाला गया । पुलिस के लगातार प्रयासों तथा डीआईजी इंदौर ,श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्ग निर्देशन के चलते पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई । घटना की रात्रि में थाना राऊ क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पेरेडाईज हाउंसिग बोर्ड तथा अवधपुरी कालोनी मे भी इस प्रकार के बदमाशों की सूचना प्राप्त हुई पुलिस को वहां के फुटेज भी प्राप्त हुए इसी दौरान कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य प्राप्त होने से यह स्पष्ट हो गया कि कुछ बदमाशों का लोकेशन क्षेत्र में रहा है क्योंकि ओमेक्स हिल्स और इन कॉलोनियों के मध्य ज्यादा दूरी नहीं है । अतः पुलिस की शंका और बढ़ गई । इसी आधार पर पुलिस के व्दारा लगातारा चैकिंग सर्चिंग अभियान प्रारम्भ किये गये । आस पास से संदिग्धो को पकडा जाकर विस्तृत पूछताछ की गई , जिसमें उसने बताया की वारदात की योजना करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा कि जब वह अपने गांव गया और पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है तो एक के बाद एक करते करीब 9 लोग उसकी बातों में आए और फिर वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। ये साथ में एक जिंदा मुर्गा लेकर आए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था उसी बिल्डिंग में गांव से लाए गए मुर्गे को काटकर पकाया और फिर शराब पी । राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों (1) सुरेश पिता गुमान सिहं मावी नि. पिपरानी बाल पलिया थाना टांडा जिला धार, (2) दिलिप पिता बेर सिहं अलावा नि. सदर अलावा, (3) पार सिहं पिता मगर सिंह निवासी करचट पुजारिया फालिया थाना टांडा जिला धार (4) लीम सिहं नन्दसिंह बास्केल नि. धावडदा खडकिया पुरा फलिया जिला धार को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे उपयोग कि गई मोटरसाइकिल, एक चाकू, एक दराता, एक टामी, एक लोहे की राड एवं 2700 रूपये नगदी बरामद की गई । शेष पांच आरोपियो की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा । उक्त आरोपीयो कि गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर निरी. अमृता सोंलकी, उनि. गोकुर अजनेरिया, उनि. सचिन त्रिपाठी, प्र.आर. प्रदीप बघेल, प्र.आर. महेन्द्र चौहान, आर. सतीश, आर. संजय, आर. ऋषिकेश, एवं न.पु.अ कार्यालय के आर. अमन श्रीवास्तव एवं आर. धर्मेन्द्र राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker