पानी की बोरिंग को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला गरमाया: आज इंदौर डीआईजी ऑफिस पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, ज्ञापन सौंप करी निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बाईट – विनय बाकलीवाल, शहर अध्यक्ष कांग्रेस
इंदोर:- में बापट चौराहा स्थित पानी के बोरिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही से नाराज कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से मुलाकात कर मामले की जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की मांग की है कांग्रेस ने भाजपाइयों पर सत्ता के नशे में मदमस्त होने का आरोप लगाते हुए मारपीट की बात कही है |
कल शाम इंदोर के विधानसभा क्रमांक 2 स्थित बापट चौराहे के समीप पानी के बोरिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ लिए थे इस दौरान दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट की गई जिसमे कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए थे घटना का एक वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमे कार्यकर्ता आपस मे भिड़ते हुए नजर आ रहे थे बताया जा रहा है कि पानी के बोरिंग को लेकर श्रेय लेने की होड़ के चलते यह पूरा विवाद हुआ था जिसके परिणामस्वरूप दोनों ही दलों के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ लिए थे मामले में हीरानगर थाने की पुलिस ने कार्यवाही की थी जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही से नाराज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी कार्यालय पहुँचकर डीआईजी से मुलाकात कर उचित कार्यवाही की मांग की है कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में मदमस्त है और इसी कारण उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विवाद किया ओर जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए वही डीआईजी ने कांग्रेस नेताओं को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है |