Madhya Pradeshइंदौर
वाइन शॉप पर कार्यवाही करने पहुंची महिला दरोगा को लौटना पड़ा उल्टे पांव : रसूखदार का फोन आने के बाद सिर्फ खानापूर्ति करके बाहर आती महिला दरोगा मीडिया के सवालों से बचते नजर आईं, कैमरा में रिकॉर्ड हुआ पूरा घटनाक्रम
इंदौर:- में बीमारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्पॉट फाइन का अभियान चलाया गया जिसमें एमजी रोड स्थित वाइन शॉप पर कार्यवाही करने पहुंची महिला इंस्पेक्टर व उनकी टीम सिर्फ खानापूर्ति करके लौट गई, इस पूरे घटनाक्रम में मीडिया के कैमरों ने मैडम पर दबाव के चलते खानापूर्ति का घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया, असल में कार्यवाही करने पहुंची महिला इंस्पेक्टर की दुकान के अंदर फोन पर किसी बड़े अधिकारी से बात कराई गई जिसके बाद मामूली चालानी कार्यवाही कर मैडम और उनकी टीम को दुकान से रवाना होना पड़ा ।
मीडिया ने जब मैडम से पूछा तो मैडम सवालों से बचती नजर आई और कहा कलेक्टर साहब के आदेशों का पालन कर रहे हैं जिसकी वजह से यह कार्रवाई की जा रही है हालांकि किसके दबाव में ऐसा हुआ इस पर बोलने से वह बचती रहीं ।