अमरीका में रह रहे एनआरआई को मृत घोषित कर किया प्लॉट पर कब्जा, पड़ोसी ने फोन कर बताया तो उड़े होश, इंदौर के एरोड्रम थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाईट – प्रशांत चौबे एएसपी
अमेरिका में नागरिकता लेकर रहने वाले एक व्यक्ति के खाली पड़े प्लाट पर अमेरिकी व्यक्तिकी फर्जी वसीयत बनवाकर मृतक बतलाकर प्लाट पर कब्ज़ा कर अन्य जन को बेचने के मामले में पुलिस के पास एक शिकायत अमेरिकी व्यक्ति के परिजन ने पुलिस को की हे जिसकी जाँच पुलिस कर रही हे जिसमे दो लोगो द्वारा सालो से खाली पड़े प्लाट पर अपनी नियत जमी और प्लाट मालिक को ही मृतक बतलाकर उसके दस्तावेज बनवा लिये गए फिलाहल में पुलिस इस पुरे धोखधडी के अपराध में आगे की जांच कर आगे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी,
एरोड्रम थाना क्षेत्र में सालो से लाखो रुपए कीमत का खाली प्लाट दिनेश मित्तल के नाम का पड़ा हे मित्तल 10 साल से अधिक समय से अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हे लेकिन मित्तल के पिता को किसी के द्वारा यह जानकारी दी गई के अपने प्लाट पर कब्ज़ा कर उसको बेच दिया गया हे जब पता लगाया गया तो अज्ञात आरोपी द्वारा प्लाट मालिक ,दिनेश मित्तल, को मरा हुआ बतलाकर उनकी वसीयत फर्जी दस्तावेज तैयार कर पहले आरोपी द्वारा किसी महिला के नाम प्लाट रजिस्टर करवाया गया फिर अन्य किसी के नाम रजिस्टर कर दिया लेकिन प्लाट मालिक अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हे वही एरोड्रम पुलिस शिकायत आवेदन मिलने के बाद पुरे धोखाधड़ी के मामले की जाँच कर रही हे |