गुना से प्रेमिका के साथ भाग इंदौर आए युवक की मौत, प्रेमिका के घरवाले ढूंढते हुए इंदौर पहुंचे, उन्हें देख छत की तरफ भागा और लगा दी छलांग, लड़के के घरवालों ने लगाया लड़की वालों पर हत्या का आरोप, आज़ाद नगर थाने में मामला दर्ज
बाईट- पिता मृतका के
देर शाम मूसाखेड़ी में छत से निचे गिरने से हुई मौत के बाद मृतक युवक के परिजन आज इंदौर पहुंचे और मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लड़की पक्ष के लोगो पर लगाया हे पिता ने कह की उनके बेटे को लड़की के परिजनों ने उप्पर से धक्का देकर मारा हे हालांकि पुलिस इस पुरे मामले में जाँच कर रही हे | इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की मूसाखेड़ी में गुना से पिछले एक महा से लड़की लेकर भाग के आए लड़का लड़की रहा रहे थे, किसी तरह जब गुना पुलिस और परिजनों को दोनों लड़का लड़की की जानकारी इंदौर में रहने की लगी तो परिजन गुना पुलिस के साथ इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की मूसाखेड़ी में पहुंचे जहा पुलिस को देख मृतक मोनू उप्पर से निचे कूद गया था, जिसको घायल हालत में एम् वय में भर्ती किया था लेकिन उसकी मौत हो गई वही गुना पुलिस लड़की को लेकर अपने साथ लेकर चली गई तो आज सुबह इंदौर पहुंचे गुना से मृतक मोनू के पिता ने अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाया हे | मृतक मोनू पास में ही रहने वाली लड़की से प्रेम करता था और दोनों पिछले एक महीने से गुना से भागकर इंदौर में रह रहे थे आज़ाद नगर पुलिस मृतक के पिता के भी बयांन दर्ज कर रही हे |