राशन घोटाले में दो और गिरफ्तार, दोनों रिश्तेदार और दोनों की ही दुकानें चंदन नगर में थीं, गरीबों का डकार चुके थे राशन
बाईट- राजेश व्यास एएसपी
इंदौर:- की चंदन नगर पुलिस ने राशन घोटाले में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे दोनों ही आरोपि राशन घोटाले के मुख्य आरोपियों के साथी थे पकड़े गए आरोपियों में एक महिला आरोपी भी हे दोनों ही आरोपी दूर के रिश्तेदार हे दोनों ही राशन की दुकाने भी चन्दन नगर क्षेत्र में थी फ़िलहाल पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी,
राशन घोटाले में इंदौर पश्चिम पुलिस ने 6 थानों में कुल राशन घोटाले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ करीबन 10 अपराध दर्ज किये थे, जिसमे भवरकुआं पुलिस ने अपने अपराध दर्ज में मुख्य आरोपी भरत द्वे और श्याम द्वे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वही अलग अलग थानों में भी पुलिस आरोपियों को पकड़ चुकी हे चंदन नगर के अपराध में आरोपी पन्नालाल जोशी और आशा जोशी फरार चल रहे थे जिनको पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की हे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट के समझक एक आवेदन भी पेश करेगी वही पुलिस मुख्य आरोपियों से इन दोनों की कनेक्टिविटी थी और राशन घोटाले में इनका क्या रोल था यह पुलिस पता करेगी,