इंदौर के तिलक नगर में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, मृतक की पत्नी का इंजीनियर आशिक ही निकला हत्यारा, अपनी प्रेमिका को पति की प्रताड़ना से बचाने के लिए कर दी थी गला रेत हत्या फिर उसकी शव यात्रा में भी हुआ शामिल
बाईट-आशुतोष बागरी एसपी ईस्ट
अपनी प्रेमीका को उसके पति के हाथो पिटता देख प्रेमी को प्रेमिका के पति की प्रताड़ना नागवार गुजरी और अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने के बाद हत्या से पहले शराब का नशा किया और धार धार हतियार से प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारकर वापस अपने घर आकर सो गया, बड़े ही शातिर पन से आरोपी प्रेमी ने हत्या को अंजाम दिया और मृतक की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुआ उस पर किसी को कोई शख ना हो सके लेकिन वो अपने पेरो के निशान से पकड़ा गया पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया हे |
तिलक नगर थाना क्षेत्र में हुई सुरक्षा गार्ड राम शुक्ला के अंधे कत्ल का पुलिस ने आज खुलासा आरोपियों को पकड़ने के बाद कर दिया आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक के पड़ोस में रहने वाला इंजिनियर युवक ही निकला आरोपी ,आशीष विस्वकर्मा, के मृतक ,राम शुक्ला, की पत्नी से प्रेम प्रसंग था और दोनों में प्रेम इस कदर बढ़ता चला गया की मृतक की पत्नी अपनी घर की सब बात प्रेमी को बतलाने लगी थी, जब मृतक की पत्नी ने प्रेमी ,आशीष, को उसके पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की बात बतलाई तो प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मदद करने के लिए काफी हल भी निकाले लेकिन मृतक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था, बस इंजिनियर प्रेमी ने अपनी प्रेमीका को उसके पति की हत्या करने की कोई बात नहीं बतलाई के वो अपने दोस्त के साथ हत्या करने की योजना बना रहा हे बस इंजीनियर प्रेमी ,आशीष, ने सोचा की इसको अब रास्ते से हटाकर ही रहना होगा तब जाकर मृतक की पत्नी को प्रताड़ना से छुटकारा मिलेगा उसके बाद आरोपी ने हत्या के पहले अपने दोस्त ,अभिषेक, के साथ शराब पि और मृतक के ऑफिस जाकर उसकी धार धार हतियार से गला रेत कर हत्या कर दी,
हत्या के बाद इंजिनियर हत्यारा अपने घर जाकर सो गया जब सुबह हत्या की घटना का पता लगा तो परिवार के साथ ऐसे खड़ा रहा जैसे कुछ पता नहीं हो लेकिन पुलिस और मोके से मिले नंगे पेरो के निशना इस हत्यारे तक लेजाने का एक मात्र सहारा था और आखिकार पुलिस ने आरोपी तक पहुंची और इस अंधे कत्ल का खुलासा किया,