Madhya Pradeshइंदौर
शराब पीकर साथी कर्मी को दिया निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से धक्का मौत, लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, इंदौर के हीरा नगर का मामला

Video Player
00:00
00:00
बाईट – पुलिसकर्मी
हीरानगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई मृतक के परिजनों ने बताया है मृतक का विवाद हुआ था आशका है कि उसी विवाद के बाद उसे बिल्डिंग से धक्का देकर हत्या की गई है । जिसकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।
मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र एमआर 10 ब्रिज के पास निर्माणाधीन एक बिल्डिंग का है वहा काम करने वाले बैतूल निवासी ,तुषार पिता विश्वास, की लाश मिली है । मृतक इसी बिल्डिंग का बनाने का काम कर रहा था, और यही रहता था, मृतक के परिजनो की माने तो उसने अपने साथी के साथ शराब पी थी और फिर दोंनो में विवाद भी हुआ था, ।
फिलहाल पुलिस ने ,मृतक तुषार, के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।