शहीद-ए-आजम भगत सिंह,सुखदेव ओर राजगुरु को बलिदान दिवस पर याद किया,
देपालपुर:- शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर मंगलवार को याद किया गया हिन्दू जागरण मंच थाना इकाई देपालपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इन युवा क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया ।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संग़ठन ,मंत्री राजेश, भार्गव ने विजय स्तम्भ चोक पर आयोजित सभा मे ,भगत सिंह, ,सुखदेव, और ,राजगुरु, के बलिदान को याद करते हुए बताया की देश की आजादी के लिए भारत मां के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुती दी थी, जिसमें से ,भगत सिंह, ,सुखदेव, और ,राजगुरु, भी एक हैं |
अंग्रेजी शासन की हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने ‘पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूट बिल’ के विरोध में सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा दे दी गई,
अंग्रेजों से अजादी के लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने लहौर में सांडर्स की गोली मार कर हत्या कर दी थी. आज भी देश भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान नहीं भूला है |
मंच पर विभाग संयोजक धीरज यादव,जिला अध्यक्ष ,रमेश जाट, उपस्थित थे ।
देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह को शहीदी दिवस पर नगर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आम लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई, सभा के बाद रैली के रूप में चमन चौराहा स्थित शहीद भगीरथ सिलावट की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया ।