जल संसाधन मंत्री के फर्जी प्रतिनिधि का साथी भी अरेस्ट, बड़े ही शातिराना तरीके से 40 से अधिक लड़के लड़कियों को विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी कर डाली, हू ब हू जाली काग़ज़, मध्य प्रदेश शासन लिखी गाड़ी से जामाता था धौंस, ठगी के पैसों से की जमकर अय्याशी
बाईट-अलोक शर्मा जाँच अधिकारी थाना भवरकुआं
अपने आप को जल संसाधन मंत्री का प्रतिनिधि बता कर बेरोजगार युवको को जल विभाग में नौकरी दिलाने वाले आरोपी के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे दोनों ही आरोपी पुलिस भवरकुआं की रिमांड पर हे जिनको पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी अब तक की पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई हे की जिस गाडी में आरोपी मध्य प्रदेश शासंन लिखवाकर घूमता था, उसको आरोपी ने पिछले कुछ महीनो से किराए पर ले रखा था, जिसक किराया वो 30 हजार तक चुकता करता था वही एक चालक भी आरोपी ने रखा था, जिसको 8 हजार रूपए वेतन दिया करता था आरोपी वही पुलिस के सामने यह बात आरोपी ने बताई की जो पैसा नौकरी दिलाने के नाम पर युवको से लिया था वो उसने अपने घूमने मौज मस्ती में खर्ज कर दिया फ़िलहाल में पुलिस और भी पूछताछ करने में लगी हे |
भवरकुआं पुलिस ने हाल ही में 40 से अधिक युवको की शिकायत पर जल संशाधन मंत्री के फर्जी प्रतिनिधि ,रोहोत बैरागी, को पकड़ा था जिसका साथी फरार था उसको भी पुलिस ने पकड़ लिए आरोपियों से पुलिस पीआर पर लेकर पूछताछ कर रही हे यह बात आरोपी से पुलिस के सामने आई की आरोपी बैरागी ने जो युवको से 3 लाख रूपए नौकरी के नाम पर लिए थे वो उसने मुंबई वह अन्य जगह धार्मिक स्थलों पर घूमकर खर्ज कर दिए जो कुछ था वो उसने जिस गाड़ी में आरोपी बैरागी घूमता था उसका किराया दे दिया आरोपी से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही हे वही कुछ और पीड़ित सामने आए हे जो आरोपी बैरागी की ठगी का शिकार बने थे,