इंदौर के दस्तूर और पद्मावती गार्डन पर दस दस हज़ार का जुर्माना, बिना परमिशन पार्टियों को दे दिए कार्यक्रम के लिए लॉन, पुलिस की रात्रि गस्त टीम पहुंची तो रफूचक्कर होने की फिराक में थे
बाईट – योगेश सिंह तोमर थाना प्रभारी चंदन नगर
इंदौर:- पुलिस लगातार रात्रि कर्फ्यू का उल्ल्घन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही हे इस की कड़ी में पश्चिम क्षेत्र की चंदन नगर पुलिस ने भी बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में पुलिस ने दो अलग अलग गार्डनों के खिलाफ 10 – 10 हजार का चालानी जुर्माना कर आगे से कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति नहीं करने की हिदायत दी हे |
चंदन नगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रिंग रोड स्थित दस्तूर गार्डन और पदमा वती गार्डन बिना अनुमति चल रहे कार्यक्रम आयोजित की सुचना मिलने के बाद पहुंचे था, जाँच करने जहा गार्डन मैनेजमेंट द्वारा बिना अनुमति आयोजन होते मिले जिसके बाद पुलिस ने प्रोग्राम तो बंद कराए वही आज चंदन नगर पुलिस ने दोनों गार्डन के उप्पर 10 10 हजार का जुर्माना करके आगे सभी नियमो का पालन करने की हिदायत दी हे |