भगवान भोलेनाथ को भी नहीं छोड़ा चोरों ने, इंदौर के सराफा स्थित जम्बेश्वर महादेव के मंदिर से ताला तोड़ चांदी के छत्र और दान पेटी में रखे रुपए साफ कर गए चोर
बाईट- पुजारी
इंदौर:- में लगातार अब चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं चोर अब मंदिरों को भी अपना चोरी का निशाना बना रहे हैं जहां ऐसी ही एक चोरी की घटना जबरेश्वर महादेव मंदिर में सामने आए जहां चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुस कर भगवान के छत्र दानपेटी में रखे हजारों नकदी लेकर फरार हो गए, मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर के गेट टूटे देखे तो चोरी की घटना का पता लगा जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां पुलिस आसपास लगे फूटेजो के आधार पर मंदिर में चोरी करने वाले चोरों की तलाश कर रही है |
सर्राफा थाना क्षेत्र स्थित ,जबरेश्वर मंदिर, में एक चोरी की घटना सामने आइए जब आज सुबह पुजारी ने मंदिर के मेन गेट को टूटा देखा तो चोरी होना इसकी सूचना लगी पुजारी ने अंदर जाकर देखा तो चोर भगवान के छत्र दानपेटी टूटी पड़ी थी जिसमें हजारों रुपए नकदी लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए सर्राफा पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले चोरों की तलाश कर रही है |