इंग्लिश पीने वाले शराबी सावधान ! देश में पकड़ी गई ब्लेंडर प्राइड, मैक डावल, रॉयल स्टैग सरीखे ब्रांड की नकली फैक्ट्री, बीस हजार हु ब हू नकली रैपर, बोतल इत्यादि बरामद, यू पी के टुंडला में पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, बकायदा डिस्टलरी में बन कर पूरे देश में बंट रही नकली शराब
थाना टुण्डला, थाना दक्षिण और थाना रसूलपुर के साथ-साथ स्वाट टीमों की संयुक्त कार्यवाही, जनपद फ़िरोज़ाबाद.
अवैध शराब से संबंधित एक बड़े रैकेट का खुलासा कुल 16 लोग हुए गिरफ्तार.
देश की क्राइम कैपिटल यूपी में अब एक नए खुलासे ने सब को हिला कर रख दिया है असल में एक शराब कंपनी की शिकायत पर आगरा के पास टुंडला पुलिस ने एक पैकेजिंग कंपनी पर छापा मारा जहां उन्हें करीब बीस हजार नामी कंपनी के ब्रांडेड रैपर और खाली बोतलें मिलीं जिसमें ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग, मैक डावल सरीखे ब्रांड मौजूद थे ।
आईडी चौंका देने वाले खुलासे में पुलिस के हाथ कुछ डिस्टीलरी का नाम भी आया है जहां इन सभी बड़े ब्रांड्स की नकली दारू बनाई जाती है सूबे के एसपी अजय कुमार ने आज इस कार्यवाही पर खुलासा करते हुए प्रेस को ब्रीफिंग दी जिसने कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही के मुख्य अंश निम्न हैं |
🌑 यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, यूएसएल, ( बेंगलुरू ) द्वारा अधिकृत फ़र्म आइरिस की टीम की सूचना पर पुलिस, प्रशासन, आबकारी, इंडस्ट्री की संयुक्त टीम द्वारा विराज पैकेजिंग सोल्यूशन्स नामक फ़ैक्ट्री पर छापेमारी की गई ।
🌑 इस छापेमारी के दौरान मैकडॉवेल एवं कई अन्य नामी गिरामी ब्रांड से संबंधित 20,000 से अधिक संख्या में संदिग्ध रैपर-लेबल, क़रीब 8,000 मैकडॉवेल नाम से ख़ाली बॉटल एवं कई हज़ार विभिन्न ब्रांड के ढक्कन बरामद हुए हैं ।
🌑 शुरूआती पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि उक्त फ़र्म नितिन अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सतीश चन्द्र गर्ग निवासी जैन नगर थाना उत्तर एवं उनके परिजनों के नाम पंजीकृत है ।
🌑 शुरूआती पूछताछ में इस संदिग्ध बरामदगी के सूत्र जनपद अलीगढ़ के अतरौली इलाक़े में स्थित वेव डिस्टिलरीज़ ऐण्ड ब्रेवरीज़ लिमिटेड से जुड़ रहे हैं विवेचना जारी है |
खैर, इस कार्यवाही ने देश में बड़े पैमाने पर चल रही डुप्लीकेट शराब इंडस्ट्री के एक और बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है ।