इंदौर के बाणगंगा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, पोलो ग्राउंड के पास नाकाबंदी में पड़की गई कार से मिली चार लाख की शराब, आबकारी विभाग की बड़ी कामयाबी
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की महत्वपूर्ण कार्रवाई,
4 लाख 36 हजार 900 की कार और अवैध मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,
कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के व्यापार के खिलाफ सघन कार्रवाही की जा रही है इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी कंट्रोलर राजीव द्विवेदी और एडीईओ दिलीप के मार्गदर्शन में
आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी एवं उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 मार्च 2021 को प्रात: कालीन गस्त के दौरान वाणगंगा थाना क्षेत्र के पोलो ग्राउंड के पास नाकाबंदी कर कार क्रमांक एमपी 09 टीए 7724 को रोककर तलाशी ली तो डिक्की में 10 पेटियों 450 पाव देशी प्लेन शराब लोड मिली, जिसकी कुल मात्रा 90 बल्क लीटर और कीमत 36 हजार 900 रुपए थी ।
शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कार चालक मोनू ( परिवर्तित नाम ) कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर कार समेत मदिरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया ।
प्रकरण में विवेचना की जा रही है जब्त कार की कीमत 4 लाख रुपए निकाली गई है इनकी रही सराहनीय भूमिका इस कार्यवाई में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के साथ आरक्षक बद्री सिंह जमरा, विजय सूर्या, होमगार्ड सैनिक रवि और धनीराम की सराहनीय भूमिका रही ।