Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर पुलिस की वार्षिक परेड में दिखे गजब नजारे : पुलिस ने पुलिस पर फेंकी बोतलें, महिला टी आई ने करवाया बलवा, कुछ टी आई ठीक से परेड तक नहीं कर पाए तो आईजी ने लगाई डाट, कुछ अधिकारी पुरस्कृत भी
बाईट -मिश्र, आईजी
इंदौर – पुलिस ग्राउंड पर आज वार्षिक परेड का आयोजन किया गया आईजी, डीआईजी, जिले के सभी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी परेड में मौजूद रहे, आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने परेड का निरीक्षण किया ओर पुलिस को आ रही समस्याएं भी आईजी ने अधिकारी व कर्मचारियों से सुनी परेड के दौरान कुछ थाना प्रभारी ठीक से परेड तक नहीं कर पाए जिसको लेकर आईजी ने लगाई फटकार परेड के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं कुछ अधिकारियों को आईजी ने दंडित भी किया,
इस वार्षिक परेड में पुलिस महकमे द्वारा पुलिस बलवा का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदर्शित किया गया कि कैसे दंगाइयों से निपटें इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए और बलवाईयो से कैसे निपटा जायें का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया ।