गर्मियों शुरू भी नहीं हुई और पानी की त्राहि त्राहि, तीन दिन में एक बार आ रहा पानी, देपालपुर में जनता का फूटा गुस्सा
पानी की समस्या को लेकर नगर की जनता परेशान,
देपालपुर- नगर में वर्तमान परिदृश्य में भी 2 से 3 दिनों में नलों में पानी दिया जा रहा है जबकि अबकी बार प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी होने की वजह से जमीनी जलस्तर बना हुआ है लेकिन नगरीय प्रशासन आज भी पुराने ढर्रे के माफिक नलों में पानी छोड़ रहा है ।
नगर में कई वार्ड तो ऐसे हैं जहां पानी पहुंचता ही नहीं और जहां पहुंचता है वहां गंदा पानी नलों से निकलता है और जब तक अच्छा पानी आना शुरू होता है तो नल बंद करने का समय हो जाता है ।
जनता की इस समस्या को कई बार नगर परिषद के कानों तक भी पहुंचाया लेकिन किसी ने भी अभी तक जनता की समस्या का हल नहीं निकाला ।
शुक्रवार को भी वार्ड नंबर 11 में नलों में पानी देने का दिन था कर्मचारियों ने पानी छोड़ा लेकिन गंदा पानी लगातार वार्ड के नलों में आने से परेशान होकर रहवासीयो ने वार्ड पार्षद महेश पुरी व भाजपा जिला महामंत्री ,चिंटू वर्मा, को जानकारी दी जिस पर ,श्री वर्मा, व पुरी मौके पर पहुंचे और इन्हें रहवासियों ने नलों में आ रहा गंदे पानी से रूबरू करवाया तब ,श्री वर्मा, ने सीएमओ को जानकारी दी तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें भी नलों में आ रहा गंदा पानी दिखाया जिसको देखकर वे भी अचंभित हो गए ।
नलों में आ रहे गन्दे पानी को लेकर जलकार्य प्रभारी ने इस समस्या को लेकर शीघ्र पाइप लाइन खुदवाकर जहा से पानी आ रहा है उसे ठीक कर जनता को गन्दा पानी अब नलों में न पहुँचे उसके प्रयास शुरू कर दिए ।
वही ,चिंटू वर्मा, ने कहा कि अगले दो दिनों में वार्ड की जनता की समस्या हल नही हुई तो उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाऊंगा ।