दोस्त के हत्यारे तीन दोस्त गिरफ्तार, इंदौर में हुई युवक की हत्या में पुलिस ने पहले से ही चिन्हित तीन दोस्तों को उज्जैन से किया गिरफ्तार, रंजिश का बदला लेने के साथ इंदौर में जमाना चाहते थे सिक्का
बाईट- मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो युवकों की खून से सनी लाश पुलिस ने बाणगंगा थाना क्षेत्र से बरामद की थी, जिसमें पुलिस ने 36 घंटे में अज्ञात हत्याकांड का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है फ़िलहाल पकड़ा आरोपियों से पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है |
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कालिंदी गोल्ड रोड पर पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवकों की अज्ञात अवस्था में खून से सना हुआ शव रोड किनारे पड़े हुए हैं सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबार्क हो जाएगा और जांच पड़ताल की तो मृतकों का नाम ,अर्पित खाटे, व ,गौरव मिश्रा, सामने आया था, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और अधिकारियों के निर्देशन में कई टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिलते हुए 36 घंटे के अंदर पूरे दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सांवेर से ,मंगेश, नामक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने पूरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपने अन्य साथी ,विष्णु भदौरिया, ,सूरज उर्फ भूरा सिंह, वा ,राहुल उर्फ मोगली, के साथ हत्याकांड की घटना को घटित करना कबूल किया जिस पर से पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से तीनों आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है |
पकडे आरोपियों के पास से पुलिस ने मृतक ,गौरव मिश्रा, की मोटरसाइकिल भी बरामद की है पकड़ा आरोपियों के पूर्व में घटित अपराधों के विषय में पुलिस द्वारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है जिसमें अभी तक राहुल उर्फ मोगली वा मंगेश द्वारा तीन-तीन अपराध घटित करना पाया गया है | पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस पकड़ा आरोपियों से अन्य अपराधिक घटनाओं के विषय में भी पूछताछ में जुटी हुई है |