इंदौर ज़ू में हुआ कुछ ऐसा जिसने सबको चौंका दिया : तीन शावकों की मां शेरनी खुद अपने एक बच्चे को ही खा गई, दो दिन से नहीं दिखा एक बच्चा तब पिंजरे में झांक कर देखा
बाईट -डॉ उत्तम यादव, जू प्रभारी
इंदौर:- के कमला नेहरू जू में बीते दिनों मेघा नाम की शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, इन तीनों शावकों की शेरनी मेघा ने लगातार केयर की, वही पिछले 2 दिनों से मेघा की देखरेख करने वाले जू के कर्मचारियों को केवल दो ही बच्चे नजर आ रहे थे, लेकिन शुक्रवार को पता चला कि शेरनी मेघा ने अपने तीसरे बच्चे को खा लिया है ।
जन्म के दौरान से ही एक शावक कमजोर था, वहीं दो शावकों की हालत सही नजर आ रही थी, जू प्रभारी ,डॉ उत्तम यादव, के अनुसार शावकों के जन्म के बाद एक शावक की हालत नाजुख रक दिही थी, 2 दिनों से वह शावक नजर नहीं आ रहा था, जबकि जिस पिंजरे में मेघा को रखा गया है वहां काफी अंधेरा है जिसके चलते पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन शुक्रवार को देखने पर पता चला कि शेरनी मेघा ने अपने बच्चे को खा लिया है ।
शेर जंगली जानवरों में शुमार है, जंगली जानवरों में यह प्रवृत्ति होती है कि वह अपने बच्चों को खा सकते हैं इससे पहले भी कमला नेहरू जू में इस तरह की घटना हो चुकी है |
जिसमें शेरनी ने जन्म के बाद अपने बच्चों को खा लिया गया था लेकिन जन्म के बाद बच्चों को मां से दूर नहीं रखा जा सकता है, उनके लिए मां का दूध काफी जरुरी होता है, ऐसे में ऐसी घटना की संभावना बनी रहती है ।