Madhya Pradeshइंदौर
मौत के अजब बहाने : किराना व्यापारी अपने ही घर की सीढ़ियों से फिसला, उपचार के दौरान मौत, चंदन नगर की घटना

Video Player
00:00
00:00
बाईट-जाँच अधिकारी – चंदन नगर थाना
इंदौर:- के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक किराना का व्यपार करने वाले व्यक्ति की अपने ही घरो की सीढ़ियों से उतरते समय गिरने से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की,
चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर में रहने वाले 47 वर्षीय ,महेश साहू, नामक व्यक्ति अपने घरो की सीढ़ियों से उतरते समय गिर गया था, जिसको सर में गहरी चोटे आने के चलते परिजनों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन उपचार के दौरान घायल महेश की मौत हो गई, ‘हालांकि परिजनों के मुताबिक किसी भी प्रकार का कोई संखा नहीं जताई गिरने से मौत की बात सामने आई वही पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग पंजनामा बनाकर मृतक का पोस्मॉर्टम करवाया,