मिर्गी की बीमारी से दुखी विवाहिता ने लगाई फांसी, सुबह पति काम के लिए बाहर निकला तो पत्नी के शव झूलता दिखा, लसूडिया के तुलसी नगर की घटना
बाईट-जाँच अधिकारी थाना लसूड़िया
इंदौर:- में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हे जिसने पीछे की वजह कोई बीमारी यह कोई किसी बात का तनाव ही सामने आ रहा हे |
वही आज एक महिला ने भी अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर कर ली हालांकि असल वजह तो सामने नहीं आई लेकिन मृतिका को मिर्गी की बीमारी काफी लम्बे समय से थी सम्भवता मौत की वजह यह हो सकती हे |
लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाली महिला शांति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को खत्म कर कर ली सुबह पति जब काम पर जाने के लिए निकला तो उससे पहले मृतिका ने पति को भोजन करवाया और जब पति घर लोटा तो पत्नी मौत के फंदे पर झूलती दिखी पति के अनुसार पत्नी को सालो से मिर्गी की बीमारी थी जिसका उपचार भी चल रहा था, लेकिन ऐसी कोई तनाव वाली बात तो नहीं थी जिसके कारण आत्महत्या कर सके लेकिन बीमारी की वजह से हो सकता हे की पत्नी ने आत्महत्या की हो वही पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच को शुरू कि हे |