जल संसाधन मंत्री के फर्जी प्रतिनिधि अब तक 25 लाख ठग चुका, जिनको ठगा उनको वल्लभ भवन के चक्कर तक लगवाए, पांच दिन की रिमांड में उगले आरोपी रोहित बैरागी ने चौंकाने वाले राज़
बाईट – संतोष दूधी थाना प्रभारी- भवरकुआं
भवरकुआं:- पुलिस ने जिस आरोपी को जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने के जुर्म में जिस आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया था, आरोपी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया अब तक पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की थी जिसमे यह बात सामने आई की आरोपी ,रोहित बैरागी, ने अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर युवको से 25 लाख रुपए तक ठगे थे जिन रुपयों का आरोपी ने एक गाडी खरीदी तो अपनी मौज मस्ती के साथ जिस लड़की के साथ आरोपी रिलेशन में रहता था, उस पर खर्चा किये फिलाहल में पुलिस ने आरोपी से भोपाल लेजाकर भी जिस होटल में वह रूम बुक करवाकर रुकता था, वह से कुछ दस्तावेज मिले हे जिनकी पुलिस जाँच कर रही हे |
जल संशाधन विभाग में देवास जिले के आस पास के युवको को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ,रोहित बैरागी, को पुलिस भोपाल लेकर भी गई थी, आरोपी ने ,वैष्णव, होटल में एक रूम भी बुक कर रखा था, जिसमे उसका ऑफिस बना रखा था, जिस रूम से पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हे वही ,वल्ल्भ भवन, के पास ही सब युवको को लेजाकर ,रोहित बैरागी, ने फर्जी तोर पर सबको घुमाया था, और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था, वही आरोपी ने ठगी के रुपयों से कुछ जेवरात भी खरीदे थे जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही हे |