एनआरआई के प्लॉट पर कब्जे मामले में नए खुलासे : जिस सीमा नमक महिला के नाम रजिस्ट्री करवाई वो निकली भाड़े की एक्ट्रेस, असली सीमा को बुलाया तो उड़े होश, अभी तक इंदौर पुलिस कर चुकी पांच को गिरफ्तार
बाईट-महेशचंद्र जैन एसपी वेस्ट
अमेरिकी नागरिक के खाली पड़े प्लाट पर फर्जी रजिस्ट्री करवाकर प्लाट को बेचने के अपराध में एरोड्रम पुलिस ने आज अपनी पूरी जांच करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हे |
आरोपियों ने बड़े ही शातिर पन से खाली प्लाट देखकर आरोपीयो ने सोचा की उस पर कैसे कब्जा किया जाए जिसको लेकर आरोपियों ने यह धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने इस अपराध में सब रजिस्टर ऑफिस जाकर फोटो के आधार पर सब की जानकारी जुटाई उसके बाद इस अपराध में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया हे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही हे |
एरोड्रम पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले दिनेश मित्तल के पिता की शिकायत पर जाँच करते हुए 5 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया था, जब पुलिस ने आरोपियों द्वारा जिस खाली पड़े प्लाट पर ,सिमा नामक, महिला के नाम से दस्तावेज लेकर रजिस्ट्री की तो पुलिस ने उस महिला को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन महिला ने इस अपरध में लिप्त होने से इंकार कर अपने बयान दर्ज करवार थे, आरोपियों ने सिमा नामक महिला के स्थान पर फर्जी एक महिला को रजिस्टर कार्यलय में खड़ा कर रजिस्ट्री बनवाई थी, पुलिस ने फर्जी तोर पर सिमा बनने वाली महिला वह अन्य चार लोगो को हिरासत में लिया हे जिन पर पुलिस गिरफ़्तारी की कार्यवाही कर रही हे |