कोरोना से खौफजदा इंदौर की होली के दिन सड़के सुनीं बाजार बंद लेकिन सबने अपने घर मनाई जमकर होली
बाईट – महेशचंद जैन, एसपी
रविवार के लोक डाउन के बाद सोमवार को होली के दिन भी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदोर शहर में लोक डाउन जैसे हालात है शहर में अनावश्यक रूप से घूमने ओर आवाजाही पर रोक लगाई गई है |
बाजार पूरी तरह से बंद है केवल इमरजेंसी सेवाओ के लिए ही छूट प्रदान की गई है गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शहर के अलग अलग इलाको में पुलिस तैनात है |
किन्तु मेरा घर मेरी होली के सरकार के अभियान का असर शहर में देखने को मिल रहा है जहां बच्चे और बड़े अपने अपने घरों में होली खेलते हुए दिखाई दिए, कोविड गाइडलाइन के अनुसार शहर में सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर रोक लगाई गई है |
इंदौर में एसपी ,महेशचंद जैन, ने बताया कि शहर के अलग अलग इलाको में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है |
एसपी ने बताया कि शहर की जनता काफी जागरूक है और पुलिस के साथ सहभागिता निभाते हुए अपने अपने घरों में होली का पर्व मना रही है |
वही पुलिस द्वारा इन्दौर शहर में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए है और सुरक्षा के पूरे इनतेजाम किये गए है वही पुलिस ने भी होली के इस पर्व को चुनोती के रूप में लिया जिसमें पुलिस ने भी आमजन से अपील की है अपने घरों से ना निकले जरूरी काम हो तो ही निकले