इंदौर के आईपीएस कॉलेज की तीस वर्षीय महिला प्रोफेसर ने फांसी लगा कर दी जान, कारण फिलहाल अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
बाईट। प्रशांत चौबे एएसपी
इंदौर:- के आईपीएस कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने अपने ही रूम में फांसी लगाकर अपने जीवन जिला समाप्त कर ली जब हॉस्टल संचालक ने रूम का गेट बंद देखा तो सूचना पुलिस को दी गई थी, पुलिस ने गेट को तोड़ कर अंदर देखा तो महिला प्रोफेसर का शव फंदे पर लटका हुआ मिला पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया वहीं पुलिस को मृतिका के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतिका ने अपने आप को ही जिम्मेदार आत्महत्या का कारण बतलाया है फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग की जांच शुरू की है |
एक होनार महिला जो कि प्रोफेसर के पद पर पदस्थ 30 वर्ष ,प्रियंका, ने अपने ही हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतिका ,प्रियंका, कुछ महीनों से राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी के एक होस्टल में रूम लेकर रहती थी, ,प्रियंका, के साथ उसकी रूम मेट भी रहा करती थी लेकिन वहां होली के त्यौहार के चलते अपने गांव चली गई थी तो मृतिका ,प्रियंका, कालेज की छुट्टी होने के कारण अपने रूम पर ही थी हॉस्टल संचालक ने प्रियंका के रूम को देखा तो गेट बंद था काफी कोशिश की लेकिन ,प्रियंका, ने गेट नहीं खोला जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट को तोड़ा ,प्रियंका, का शव फंदे पर लटका मिला मृतिका आईपीएस कालेज में प्रोफ्रेसर थी पुलिस को जो सोसाइड नोट मिला है उसमें अपने आप को ही आत्महत्या के पीछे का जिम्मेदार बतलाया है मृतिका मूलतः इंदौर की ही रहने वाली बतलाई गई है तो पुलिस अब मृतिका प्रोफेसर की मौत की वजह को तालशने में लगी है |