Madhya Pradeshइंदौर
ढूंढिए उस ग्रुप के एडमिन को जिसने इंदौर में शाम 6 बजे से लॉकडाउन की अफवाह फैलाई : अफवाहों पर भड़के इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
इंदौर:- कलेक्टर mमनीष सिंहm ने शहर में फैली शाम 6:00 बजे से लॉक डाउन की अफवाह पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को तुरंत ढूंढ कर कार्यवाही करनी चाहिए जो इस प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं ।
कलेक्टर ,मनीष सिंह, ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन बिना मास घूम रहे लोगों पर चालान करने में और सख्त कार्यवाही करेगा लेकिन इस प्रकार की अफवाहों को फैलाने पर इससे भी ज्यादा सख्त कार्यवाही की जा सकती है ।