इंदौर की पुष्प रतन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के राजेश जैन के खिलाफ़ चार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला शहर के कनाडिया थाने में दर्ज, पीड़ित कंपनी के ही एक और निदेशक राजीव अग्निहोत्री ने की थी शेयरों में हेराफेरी की शिकायत
बाईट बलवीर सिंह जाँच अधिकारी कनाड़िया थाना
इंदौर:- की कनाड़िया पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर जाँच कर आज चार करोड़ की धोखधड़ी करने के अपराध में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हे आरोपी ने अपने साथी के साथ पहले एक ही कम्पनी में साथ काम करने के दौरान अपने शेयर बढ़ाकर 4 करोड़ की धोखाधड़ी की थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस जाँच कर रही थी वही पुलिस ने जांच में चार करोड़ की फरियादी के साथ धोखधड़ी होना सही पाया जिसके बाद आज अपराध दर्ज कर आगे की जाँच को शुरू किया हे |
कनाड़िया थाना क्षेत्र में स्थित पुष्पः रत्न प्राइवेट लिमिटेट कंपनी में आरोपी ,अशोक जेन, और पीड़त ,राजीव अग्निहोत्री, एक साथ कंपनी में पार्टनर थे लेकिन आरोपी ने अपने शेयर को बढ़ाकर ,राजीव, के साथ चार करोड़ की धोखाधड़ी की थी जिसकी शिकायत काफी समय से पुलिस कनाड़िया जाँच कर रही थी, पुलिस जाँच में आरोपी ,अशोक जैन, के द्वारा ही धोखधड़ी करना पाया गया था, आज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हे |